सुरक्षा व्यवस्था चरमराई, कहीं हत्या तो कहीं गोलियों से दहशत : पंकज डावर
गुरुग्राम, 16 जनवरी (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने गुरुग्राम में चरमराई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कहीं हत्या, कहीं अपहरण तो कहीं घर पर गोलियां चलाकर दहशत फैलाई जा रही है। भाजपा सरकार भी साइबर सिटी गुडग़ांव की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। यहां जारी बयान में पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम के अलग-अलग कोनों में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। चोरी, छीना-झपटी की घटनाएं होना तो आम बात है।
गुरुग्र्राम पुलिस का फोकस सुरक्षा से अधिक चालान काटने पर रहता है। बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर चुनौती बन रहे हैं। वाहन चोरी की घटनाएं भी खूब हो रही हैं। जब पूरा शहर सीसीटीवी से लैस है और 24 घंटे मॉनिटरिंग होती है। सड़कों पर दबंग गाड़ियों से स्टंट करते हैं। पुलिस हर जगह पर तैनाती के दावे करती है, फिर भी लोग कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए ऐसे काम करते हैं। पंकज डावर ने कहा कि मुख्यमंत्री बदमाशों को हरियाणा छोड़ने की बात करते हैं, लेकिन हरियाणा में अपराध बढ़ता जा रहा है। सरकार पुलिस विभाग से कोई जवाब-तलब नहीं कर रही। एक तरह से सुरक्षा राम भरोसे है। पंकज डावर ने कहा कि सरकार को पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय करनी होगी। यह स्पष्टीकरण लेना होगा कि जिस शहर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होने की बातें कही जाती हैं, वहां पर अपराध कैसे बढ़ रहे हैं। डायल 112 लागू होने के बाद पुलिस कदम-कदम पर तैनात रहती है, फिर भी अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम सिर्फ बातों और कागजों में नहीं होना चाहिए। उस स्तर की यहां सुविधाएं, व्यवस्थाएं, सुरक्षा तंत्र होना चाहिए। सरकार दावे तो करती है, लेकिन हकीकत में ऐसा कहीं नजर नहीं आता।