For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Samosa Controversy: मुख्यमंत्री के लिए लाये समोसे खा गए सुरक्षा कर्मी, CID जांच

08:23 AM Nov 08, 2024 IST
himachal samosa controversy  मुख्यमंत्री के लिए लाये समोसे खा गए सुरक्षा कर्मी  cid जांच
Advertisement

शिमला, 7 नवंबर (हप्र)

Advertisement

Himachal Samosa Controversy: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लाए गए समोसे से जुड़ी एक हालिया घटना ने विवाद को जन्म दे दिया है। समोसे गलती से मुख्यमंत्री के बजाय उनके सुरक्षा कर्मचारियों के पास पहुंच गए, जिसकी सीआईडी ​​जांच करवाई गई। जांच में इस गलती को ‘सरकार विरोधी’ कृत्य करार दिया गया।

यह गड़बड़ी तब हुई जब 21 अक्टूबर को सीआईडी ​​मुख्यालय में मुख्यमंत्री के दौरे के लिए लक्कड़ बाज़ार स्थित होटल रेडिसन ब्लू से समोसे और केक के तीन डिब्बे मंगवाए गए। लेकिन, ये नाश्ता सीएम की जगह उनकी सुरक्षा टीम को परोस दिया गया। डीएसपी रैंक के एक अधिकारी विक्रम ने इस गड़बड़ी की जांच की।

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, आईजी रैंक के एक अधिकारी ने एक सब-इंस्पेक्टर को सीएम के लिए नाश्ता खरीदने का निर्देश दिया। फिर एसआई ने एक सहायक एसआई और एक हेड कांस्टेबल को होटल से नाश्ता लाने का काम सौंपा। उन्होंने तीन सीलबंद डिब्बे में नाश्ते लाए और एसआई को इसके बारे में बताया।

Advertisement
Tags :
Advertisement