गांव बगोत कांवड़ मेले में सुरक्षा की कमान 210 पुलिस कर्मियों के हवाले
कनीना, 1 अगस्त (निस)
समूचे उत्तर भारत में प्रसिद्व गांव बागोत स्थित बाघेश्वर धाम में आयोजित कांवड़ मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल सहित 210 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आज डीएसपी महेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष निरीक्षक मुकेश कुमार ने भी डृयूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। मंदिर के मंहत रोशनपुरी व महिपाल नम्बरदार ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। शिवभक्तों द्वारा अब तक करीब 25 हजार कांवड़ शिवलिंग पर अर्पित हो चुके हैं। मेले के दौरान ड्यूटी मजिस्टेट दलबीर सिंह ने फील्ड कानूनगो राजेश कुमार, ओमप्रकाश यादव, प्रदीप पटवारी, संजीत पटवारी, शमशेर पटवारी, महेंद्र सिंह खटाना, राम सिंह नंबरदार, राजेंद्र सिंह सरपंच के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।