आसाराम को पैरोल के बाद पीड़ित परिवार की बढ़ायी सुरक्षा
05:00 AM Jan 09, 2025 IST
शाहजहांपुर, 8 जनवरी (एजेंसी)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आसाराम को स्वास्थ्य कारणों से पैरोल दिये जाने के बाद यहां शाहजहांपुर जिले में पीड़िता के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार सागर ने बुधवार को बताया कि पीड़िता के घर पर पुलिस की एक गार्ड पहले से ही तैनात है। इसके अलावा पीड़िता के पिता के पास एक सशस्त्र सुरक्षाकर्मी है। अब अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जा रहा है और संबंधित थाना एवं क्षेत्राधिकारी को भी पीड़िता के परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये हैं। पीड़िता के घर तथा आसपास के खराब सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने के निर्देश दिए गये हैं।
Advertisement
Advertisement