मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ के होटल ललित की सुरक्षा बढ़ायी

08:11 AM Dec 06, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 दिसंबर (हप्र)
दिल्ली में होटल ललित को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चंडीगढ़ के आईटी पार्क स्थित होटल ललित की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में होटल ललित को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल भेजकर होटल को उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ स्थित आईटी पार्क स्थित होटल ललित की भी चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से गहन जांच की गई। सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस ने होटल के अंदर बाहर दोनों तरफ छानबीन की। इसमें पुलिस की डॉद व बम स्क्वायड टीम से लेकर अन्य पुलिस की टीमों ने होटल की जांच की। होटल ललित के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में एक ईमेल द्वारा धमकी दी गई थी, कि होटल ललित को आज दोपहर को उड़ा दिया जाएगा। इसके चलते उन्होंने भी चंडीगढ़ पुलिस को इस ईमेल के बारे में बताते हुए शिकायत दी थी। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की सभी टीमों ने आकर होटल की जांच की और होटल के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किया है। आईटी पार्क थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जुलादान से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने धमकी के बाद जांच की लेकिन वहां ऐसा कुछ भी नही मिला।

Advertisement

Advertisement