मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेक्टरों की सड़कें जर्जर, सीवरेज ठप, आमजन परेशान

11:03 AM Oct 13, 2024 IST

हिसार, 12 अक्तूबर (हप्र)
सेक्टर 16-17 एवं सेक्टर 13 पार्ट टू रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक में सेक्टर की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और संबंधित विभागों से उनका समाधान करवाने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के महासचिव धर्मपाल कालीरामण ने बताया कि सेक्टर की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। सीवरेज व्यवस्था ठप है। सेक्टर में आवारा पशुओं की भरमार है। सेक्टर में सफाई कर्मचारी बहुत कम आते हैं, जिसके कारण सफाई व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है। इसके अलावा सेक्टर में ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त समस्याओं के बारे में कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं किया गया है।
इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव धर्मपाल कालीरामण ने बताया कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सेक्टर वासी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बैठक में प्रधान इंद्र सिंह मलिक, डा. हरिचंद, चरण सिंह सिवाच, जगत सिंह मोर, तिलक महता, कर्नल चतर सिंह, विजय भौरिया, जगत सिंह बैनीवाल सहित अनेक सेक्टर वासी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement