मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधाएं देने को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

11:02 AM Aug 20, 2024 IST

भिवानी, 19 अगस्त (हप्र)
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव- 2024 की घोषणा की हो चुकी है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न टीमों को तैनात करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने भिवानी विधानसभा क्षेत्रों के 227 पोलिंग बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 17 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर ऑफिसर को निर्देश दिए हैं वे समय रहते पोलिंग बूथों पर बिजली, पेयजल, रैंप, टॉयलेट आदि की सुविधा सुनिश्चित करें ताकि मतदान के दौरान नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर ऑफिसर तुरंत प्रभाव से अधीन के आने वाले पोलिंग बूथों पर जाएं ताकि वास्तविक स्थिति के बारे में अभी से जानकारी हो जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक द्वारा जारी किए आदेशानुसार राजकीय महाविद्यालय से सहायक प्रो. राजकुमार, सहायक प्रो. आनंद प्रकाश, सहायक प्रो. भीम सिंह, सहायक प्रो. सुरेंद्र, को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है।
इसी प्रकार से एजुकेशन कॉलेज भिवानी से सहायक प्रो.मुकेश यादव, सहायक प्रो. वेद प्रकाश, राजीव गांधी महिला कॉलेज से सहायक प्रो. अजीत कुमार, राजकीय महाविद्यालय से नसीब कुमार, राजकीय महाविद्यालय से राकेश कुमार, सहायक प्रो अनिल कुमार, सहायक प्रो. देवेंद्र सिंह, सहायक प्रो. धर्मबीर सिंह को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है।
इसी प्रकार से सहायक प्रो. राजबीर सिंह, सहायक प्रो. रणजीत सिंह, सहायक प्रो. उदयवीर डागर, सहायक प्रो. जगबीर मान और सहायक प्रो. सुरेंद्र को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। सहायक प्रो. प्रदीप व जगबीर मान रिजर्व में रहेंगे।

Advertisement

Advertisement