मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विकास में पिछड़ा पंचकूला का सेक्टर-20

08:41 AM Sep 16, 2024 IST
चंडीगढ़ में रविवार को कांग्रेस नेता मनीष बंसल से मिलते चंद्रमोहन। -हप्र

पंचकूला, 15 सितंबर (हप्र)
चंद्रमोहन ने पंचकूला के सेक्टर-20 में सनसिटी परिक्रमा में एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सेक्टर-20 पंचकूला शहर का हिस्सा होने के बावजूद विकास में पिछड़ा हुआ है। यहां की सड़क टूटी हुई है, सीवरेज व्यवस्था बहुत पुराने समय की है जिसे अब तक बदला नहीं गया है। प्रदेश की सत्ता पर कागज भाजपा पिछले 10 साल से लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाकर इस बार भी वोट हथियाना चाहती है, लेकिन पंचकूला विधानसभा के सुझवान लोग भाजपा की मंशा को अच्छी प्रकार से समझ गए हैं और वह किसी भी प्रकार के बहकावे में आने वाले नहीं है। चंद्रमोहन ने सेक्टर 20 के अलावा सेक्टर 16, सेक्टर 25, सेक्टर 27, एमडीसी सिटी मोटर पेट्रोल पंप, चंडीमंदिर, माजरी चौक व अगवाल भवन सेक्टर 16 में भी जनसभाएं की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन संदीप गोयल गट्टू और नवीन बंसल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में अतुल गर्ग, उदित मित्तल सनसिटी प्रधान, डा. के.एस.डांगी, वीरेन्द्र जैन, राजेश जैन, ऋषिपाल ठेकेदार, सुभाष मिगलानी, साहिल बंसल, जगबीर, हंसराज बिश्नोई, जोगध्यान गोयल, सत्य कुमार, डा. राजेश, रविन्द्र जागलान, सोनू रेहडू व अंकित नेहरा भी उपस्थित थे।

Advertisement

चंद्रमोहन के समर्थन में प्रचार करेंगेे मनीष बंसल

कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल के बेटे मनीष बंसल के चंडीगढ़ स्थित निवास पर पहुंचकर उनसे चुनावी चर्चा की। इस दौरान मनीष बंसल ने चंद्रमोहन विजय निश्चित करने के लिए पूरा साथ देने का दावा किया है। मनीष बंसल ने कहा कि चंद्रमोहन उनके बड़े भाई जैसे हैं। रविवार को उनके साथ चंद्रमोहन ने चुनावी चर्चा की और चुनाव प्रचार के लिए वह पंचकूला में चंद्रमोहन के साथ जायेंगे और बैठकें, सभाए और रैली करेंगे। चंद्रमोहन की जीत निश्चित है और वह बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे।

Advertisement
Advertisement