धारा 370 : फैसले से पहले नजरबंदी की खबरें बेबुनियाद : सिन्हा
06:34 AM Dec 12, 2023 IST
जम्मू, 11 दिसंबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले किसी की नजरबंदी या गिरफ्तारी की कोई भी खबर ‘पूरी तरह से बेबुनियाद’ है। पीडीपी ने दावा किया है कि उसकी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को फैसले से पहले सोमवार को नजरबंद कर दिया गया है, जिसके बाद सिन्हा का यह बयान सामने आया। उपराज्यपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह पूरी तरह से निराधार है। पूरे जम्मू-कश्मीर में किसी को भी नजरबंद या गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Advertisement
Advertisement