मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दादरी जिले के परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 लागू

08:57 AM Oct 18, 2024 IST

चरखी दादरी, 17 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के मद्देनजर आगामी नौ नवंबर तक जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लागू की गई है। जिलाधीश राहुल नरवाल की ओर से जारी आदेशों के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी डीएल एड परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों के आस-पास परीक्षाओं दौरान दो सौ मीटर की परिधि में नागरिकों की भीड़ एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा परीक्षा की तिथि वाले दिन परीक्षा केंद्र के आस-पास दो सौ मीटर की परिधि में परीक्षा अवधि के दौरान फोटोस्टेट के व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस विभाग और अन्य सरकारी कर्मचारी के ऊपर लागू नहीं होगा।

Advertisement

Advertisement