For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दूसरा क्रिकेट टेस्ट बांग्लादेश पर शिकंजा

06:49 AM Oct 01, 2024 IST
दूसरा क्रिकेट टेस्ट बांग्लादेश पर शिकंजा
Advertisement

कानपुर, 30 सितंबर (एजेंसी)
स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्षाबाधित दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले बांग्लादेश के दो विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। चौथे दिन सोमवार को 18 विकेट गिरे, भारत ने सबसे तेज 50, 100 और 200 रन बनाये, विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय कि्रकेट में 27000 रन पूरे किये तो रविंद्र जडेजा ने 300वां विकेट लिया। भारत ने तीसरे ही ओवर में 50 रन बनाकर इंग्लैंड का सबसे तेज टीम अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने इस साल जुलाई में ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में अर्धशतक बनाया था। भारत ने सौ रन 11वें ओवर में पूरे करके अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में पोर्ट आफ स्पेन टेस्ट में सबसे तेजी से 12.2 ओवर में तिहरा अंक छुआ था। इसके बाद भारत ने सबसे तेज 200 रन का आस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा जो उसने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 के सिडनी टेस्ट में बनाया था। भारत ने 24.2 ओवर में ही 200 रन बना डाले। बांग्लादेश के पहली पारी में 233 रन के जवाब में भारत ने टी20 तेवर से बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन पर घोषित की। जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर बांग्लादेश ने दो विकेट 26 रन पर गंवा दिये और वह अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 26 रन पीछे है।
कोहली के 27,000 रन विराट कोहली (47 रन) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर 27,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले चौथे बल्लेबाज बने। इस सूची में सचिन तेंदुलकर (34,357), श्रीलंका के संगकारा (28,016) और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पोंटिंग (27,483) हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement