लूटपाट िगरोह का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
पंचकूला, 1 जुलाई (हप्र)
मंगलवार को कुख्यात कच्छा बनियान गैंग के दूसरे आरोपी को भी क्राइम ब्रांच 26 इंचार्ज इंस्पेक्टर दलीप सिंह की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने बताया कि यह वही गैंग है जिसने 23 व 24 जून की रात बिटना रोड स्थित एक घर में घुसकर लूटपाट और गुलेल से हमला किया था। 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की भी पहचान हो गई है। उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रात के अंधेरे में घर में घुसे इन बदमाशों ने पहले चोरी की कोशिश की, लेकिन जब घरवालों ने उनका विरोध किया तो उन्होंने गुलेल के ज़रिए पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे घर के सदस्य घायल हो गए थे। इस दौरान एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और थाना पिंजौर की टीम मौके पर पहुंची, साथ ही सीन ऑफ क्राइम यूनिट को भी तुरंत घटनास्थल पर बुलाया गया। बाद में जांच क्राइम ब्रांच-26 की टीम को सौंप दी गई थी। आरोपियों के खिलाफ थाना पिंजौर में बीएनएस की गंभीर धाराओं 305, 307, 324(2), 331(4), 333 के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटनास्थल से गिरफ्तार किए गए पहले आरोपी सुजान जिला विदिशा (मध्यप्रदेश) को गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया गया और उसे 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पूछताछ के दौरान मिले सुरागों के आधार पर क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर इस गिरोह के दूसरे सदस्य विशाल उर्फ बऊआ निवासी जिला गुना, मध्यप्रदेश को 29 जून को हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 30 जून को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।