सेबी प्रमुख को हटाकर जेपीसी से करवाई जाए जांच : याग्निक
08:32 AM Aug 22, 2024 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 21 अगस्त (ट्रिन्यू)
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ़ एमी याग्निक ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच पर हुए खुलासे में कार्रवाई नहीं करने पर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने साफ कहा कि मामला मोदी के दोस्त अडानी से जुड़ा है, इसलिए प्रधानमंत्री चुप हैं। यह शेयर मार्केट से जुड़े करोड़ों लोगों के विश्वास का मामला है। उन्होंने इस पूरे मामले को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में ले जाने की मांग। वे बुधवार को चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इस मौके पर कांग्रेस के मीडिया प्रमुख चांदवीर हुड्डा व प्रदेश प्रवक्ता केवल धींगड़ा मौजूद रहे। याग्निक ने कोलकाता में महिला डॉक्टर से साथ हुई दरिंदगी और अन्य राज्यों में महिला के विरुद्ध जघन्य अपराधों को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा।
Advertisement
Advertisement