मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएसी की बैठक में नहीं पहुंचीं सेबी प्रमुख

07:33 AM Oct 25, 2024 IST

नयी दिल्ली, 24 अक्तूबर (एजेंसी)
सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच के बृहस्पतिवार को संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थता जताने के कारण समिति के प्रमुख केसी वेणुगोपाल ने इसकी बैठक स्थगित कर दी। भाजपा ने वेणुगोपाल पर एकतरफा तरीके से निर्णय लेने और असंसदीय आचरण करने का आरोप लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वेणुगोपाल का कहना है कि बुच की तरफ से बृहस्पतिवार सुबह साढ़े नौ बजे सूचित किया कि वह निजी कारणों के चलते पीएसी की बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगी, जिसके बाद बैठक को स्थगित करने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘सेबी प्रमुख और इसके अन्य सदस्यों ने सूचित किया कि निजी कारणों से वह दिल्ली की यात्रा नहीं कर सकतीं।’ वेणुगोपाल ने कहा कि एक महिला के आग्रह को ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार की बैठक को स्थगित करने का फैसला किया गया। भाजपा सदस्यों का आरोप है कि वेणुगोपाल ने ‘स्वत: संज्ञान’ लेते हुए बैठक स्थगित करने का फैसला किया और इस संबंध में उनकी राय नहीं ली।

Advertisement

Advertisement