मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

साड़ी खरीदने के लिए नंबर किया सर्च, खाते से 11 लाख साफ

08:55 AM Jun 27, 2024 IST
Advertisement

रोहतक, 26 जून (निस)
कस्टमर केयर का कर्मचारी बताकर 11 लाख 54 हजार रुपये की ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें चार दिन के रिमांड पर भेज दिया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। प्रभारी थाना साइबर निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि आर्य नगर रोहतक निवासी अनिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अनिता ने ऑनलाइन एप से एक साड़ी खरीदी थी, जिसे वापिस करने के लिये अनिता ने गूगल पर कस्टमर केयर का नम्बर सर्च किया। अनिता के फोन मिलाने पर युवक ने अपने आप को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया। अनिता को शक होने पर अनिता ने फोन कट कर दिया, कुछ समय बाद अन्य मोबाइल नम्बर से फोन आया और युवक ने अनिता को डिटेल देने को कहा। युवक ने अनिता को कहा कि व्हाटसअप नम्बर से उसके पास मैसजे भेजे गये है, जिसमे एपीके फाइल थी। युवक के बताये अनुसार अनिता ने डिटेल भर दी, अनिता ने अपना आधार कार्ड नम्बर भरने पर अनिता के पास ओटीपी आया। अनिता ने युवक के कहने पर ओटीपी बता दिया। ओटीपी बताने पर अनिता के बैंक से रुपये कटने के मैसज आने लगे। अनिता ने फोन कट कर मैसज चौक किये तो उसके खाते से कुल 5 लाख रुपये कटे हुये मिले। अगली सुबह अनिता के मोबाइल पर 6 लाख 54 हजार रुपये कटने के मैसेज प्राप्त हुये। अनिता के खाते से कुल 11 लाख 54 हजार रुपये कट गये।
मामले की जांच की जांच की तो पुलिस ने आरोपी जाहिद निवासी पथचरपटी, झारखंड व सफाकत निवासी झारखंड को देवघर झारखंड से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को स्थानीय अदालत मे पेश कर राहदारी रिमांड पर हासिल किया गया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियो से वारदात मे प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद किये गये है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement