For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पालमपुर में स्थापित होगा एसडीआरएफ प्रशिक्षण संस्थान : सुक्खू

07:19 AM Oct 15, 2024 IST
पालमपुर में स्थापित होगा एसडीआरएफ प्रशिक्षण संस्थान   सुक्खू
Advertisement

शिमला, 14 अक्तूबर(हप्र)
हिमाचल सरकार कांगड़ा के पालमपुर में एक मुख्य एसडीआरएफ प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करेगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने आज शिमला में अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस समर्थ-2024 के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बेहतर मौसम पूर्वानुमान के लिए बुनियादी अधोसंरचना को भी सुदृढ़ कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के प्रभावी प्रबन्धन में जागरूकता महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती है, जिससे जान-माल की क्षति को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण आपदा की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसलिए आपदाओं का बेहतर प्रबन्धन सुनिश्चित कर हमें इन चुनौतियों के साथ जीना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्याप्त धनराशि व्यय कर लोगों को आपदा से निपटने की तैयारियों के बारे में जागरूक कर रही है

Advertisement

Advertisement
Advertisement