For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसडीआरएफ पुलिस मुख्यालय से बाहर

08:43 AM Nov 07, 2024 IST
एसडीआरएफ पुलिस मुख्यालय से बाहर
Advertisement

Advertisement

शिमला, 6 नवंबर(हप्र)
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को अब स्थायी ठिकाना मिल गया है। अभी तक एसडीआरएफ का मुख्यालय हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय से चल रहा था। एसडीआरएफ को टुटीकंडी पार्किंग में स्थान दिए जाने की योजना थी। लेकिन अंतत: सरकार ने यूएस क्लब स्थित गृह रक्षा मुख्यालय की इमारत में एसडीआरएफ मुख्यालय खोल दिया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में कहा कि प्रदेश में बादल फटने और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की बढ़ती पुनरावृत्ति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार एसडीआरएफ को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत कर रही है। आपातकालीन स्थितियों में जानमाल की क्षति में कमी लाने के लिए इस प्रणाली को और अधिक संगठित और प्रभावी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील है और राज्य सरकार इन घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार राज्य में त्वरित आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल एसडीआरएफ के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने इस दिशा में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। प्रदेश में संपूर्ण प्रतिक्रिया प्रबंधन को अतिरिक्त महानिदेशक होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के अधीन किया जाएगा।
इससे किसी भी आपातकालीन और आपदा की स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने में मदद मिलेगी। इसके साथ आपदा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के लिए होमगार्ड को दो वर्ष की अवधि के लिए एसडीआरएफ में प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बादल फटने और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के खतरों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तीव्र, एकीकृत और सुदृढ़ प्रतिक्रिया प्रणली सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक कदम उठा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement