बिजली चोरी की जांच करने गए एसडीओ, कर्मचारियों से मारपीट
रोहतक, 13 अगस्त (निस)
गांव बैयापुर लाढौत में बिजली चैकिंग के लिए गई बिजली विभाग के एसडीओ व कर्मचारियों के साथ कथित रूप से ग्रामीणों ने मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इस संबंध में पुलिस ने एसडीओ के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी घर से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार बिजली विभाग के विजिलेंस एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों की एक टीम चैकिंग के लिए गांव बैयापुर लाढौत पहुंची। इस दौरान कर्मचारियों ने देखा कि सोमवीर के घर के बाहर बिजली पोल पर लगे रजत के मीटर में छेड़खानी की गई है। कर्मचारियों ने खंभे से मीटर उतार लिया और वीडियो बनाने लगे तो रजत व उसके परिवार के सदस्यों ने बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने कर्मचारियों से मीटर भी छीन लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गांव से भगा दिया। बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने एसडीओ के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।