मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हर शनिवार को दरबार लगाएंगे बिजली विभाग के एसडीओ

12:22 PM Aug 30, 2021 IST
Advertisement

अम्बाला शहर, 29 अगस्त (हप्र)

बिजली विभाग जनता की बढ़ती समस्या को देखते हुए नो योर बिल यानी अपने बिल को जाने योजना शुरू करने जा रहा है। इसके तहत अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक बृहस्पततिवार को अपने कार्यालय में व शनिवार को ग्राम स्तरीय दरबार लगाएंगे। इस दौरान बिजली बिल, मीटरिंग, कनेक्शन विवाद और टैरिफ आदि के संबंध में उपभोक्ताओं की शिकायत को सुन कर मौके पर ही हल करने का प्रयास किया जाएगा। दरअसल बिजली उपभोक्ताओं को अपनी बिलिंग व मीटरिंग से सम्बंधित छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी बिजली कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे कार्यालय में भीड़ होने के कारण उनके समय की भी काफी बर्बादी होती है। इसे देखते हुए अपने बिल को जाने योजना काफी हद तक कारगर सिद्ध हो सकती है। योजना के तहत अब एसडीओ प्रत्येक वीरवार को अपने कार्यालय में व शनिवार को ग्राम स्तरीय दरबार लगाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘बिजलीएसडीओदरबार’लगाएंगेविभागशनिवार
Advertisement