For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीवरेज का पानी जलघर में डालने पर एसडीओ, जेई का घेराव

06:56 AM Jul 18, 2023 IST
सीवरेज का पानी जलघर में डालने पर एसडीओ  जेई का घेराव
Advertisement

बरवाला (निस)

सीवरेज का दूषित पानी पंपसेट लगाकर पीने के पानी की आपूर्ति करने वाले जलघर के वाटर टैंक में डाले जाने के विरोध में वार्ड नंबर 6 और 7 की गुस्साई महिलाओं और पुरुषों ने आज सोमवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ और जेई का घेराव किया। महिलाओं पुरुषों ने जमकर एसडीओ व जेई के विरोध में नारेबाजी की और अपना रोष प्रकट किया। विभाग की गलत कार्यप्रणाली का नगरपार्षदों ने भी विरोध किया। उन द्वारा बार-बार मुद्दा उठाने के बाद एसडीओ व जेई आज इस इलाके में निरीक्षण के लिए गए थे, तो लोगों ने उन्हें घेर लिया। वार्ड नंबर 6 व 7 पुराना जलघर एरिया की मेन सड़क पिछले लंबे समय से सीवरेज व गंदे नाले के पानी से लबालब है। लोगों के अनुसार जन स्वास्थ्य विभाग की गलत कार्यप्रणाली का आलम यह है कि इन लोगों ने ट्रैक्टर से पंपसेट लगाकर सीवरेज की लाइन से गंदा पानी निकालकर जलघर के वाटर टैंक में डालना शुरू कर दिया। इस कारण वाटर टैंक में भरा हुआ पानी भी दूषित हो चुका है। दूषित पेयजल की आपूर्ति के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ कुलदीप कोहाड़ ने लोगों के गुस्से को शांत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वह 3 से 4 दिन के भीतर उनकी इस समस्या का समाधान करवाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×