एसडीओ, क्लर्क निलंबित
गुरुग्राम, 9 सितंबर (हप्र)
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने उपभोक्ता को कनेक्शन जारी करने में बरती गई लापरवाही व चूक के मामले में एसडीओ और क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि इन्होंने अपना कार्य सही तरीके से नहीं किया। दोनों का निलंबन शिकायत की प्राथमिक जांच के आधार पर किया है।
शिकायत के अनुसार मैसर्ज सनविजन लिमिटेड ने गैर-घरेलू (एनडीएस) कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इसके बाद कनेक्शन जारी करने के लिए उपभोक्ता को निगम द्वारा डिमांड नोटिस भी जारी कर दिया गया था और इसकी एवज में आवेदक द्वारा राशि भी जमा करवा दी गई थी। आवेदक द्वारा बिजली कनेक्शन से संबंधित आवश्यक सामग्री की जांच करवा ली गई थी और स्वतंत्र फीडर का निर्माण भी कर लिया था। इसके बावजूद कनेक्शन जारी करने के आवेदन को निरस्त कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में अनुचित कारणों से आवेदन निरस्त करने के लिए उपमंडल अधिकारी (ऑप्रेशन) विक्रम सिंह और उच्च श्रेणी लिपिक अशोक कुमार जिम्मेवार पाए गए हैं। प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली कनेक्शनों के आवेदन तय समय में जारी किए जाएं और बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध करवाई जाए। उपभोक्ता सेवा कार्य में कोताही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी।