2 लाख की घूस लेता एसडीओ गिरफ्तार
राजपुरा, 5 जुलाई (निस)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरू की मुहिम के अंतर्गत बुधवार को बीडीपीओ दफ्तर फतेहगढ़ साहिब में तैनात एसडीओ पंचायतीराज अमरजीत कुमार को फंडों के इस्तेमाल संबंधी सर्टिफिकेट (यूसी) जारी करने की एवज में 2 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि तहसील राजपुरा के गांव बसंतपुरा के निवासी गुरमीत सिंह की शिकायत पर एसडीओ को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने थाना विजिलेंस ब्यूरो कि पटियाला रेंज में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त एसडीओ ने गांव में करवाए गए विकास कामों संबंधी फंडों के प्रयोग संबंधी सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में 5 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर एसडीओ को सरकारी गवाहों की हाजिरी में रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 2 लाख रुपये लेते मौके से गिरफ्तार किया।