For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसडीएम ने नालों की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

07:01 AM Jun 05, 2025 IST
एसडीएम ने नालों की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
Advertisement

पंचकूला, 4 जून (हप्र)
एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने आज आने वाले समय में बारिश के मौसम को देखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जिले में बाढ़ नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों और नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीएम ने इस दौरान जहां नालों आदि की सफाई व्यवस्था को देखा तो वहां सड़कों की व्यवस्था भी देखी। अधिकारियों के साथ एसडीएम सबसे पहले सेक्टर 19 पहुंचे और वहां पर उन्होंने नाले की सफाई व्यवस्था को देखा। इसके बाद फेस टू अभयपुर नाला, एमडीसी के पास नाले की सफाई, ओल्ड पंचकूला के पास नाले की ब्लॉकेज को देखा और सफाई में गति लाने को कहा। इसके बाद घग्गर नदी की सफाई, बीड घग्गर, सुखदर्शनपुर आदि क्षेत्रों में दौरा किया। एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, सिंचाई विभाग के एसडीओ मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement