एसडीएम ने सुलझाया किसान यूनियन, ग्राम पंचायत व पावरकाॅम के बीच विवाद
राजपुरा, 3 फरवरी (निस)
पावरकाॅम की ओर से गांव चंदुआ में बने 400 केवी पावर ग्रिड को अपग्रेड करने के लिये नये लाये जा रहे ट्रांस्फार्मर को छोटी सड़क के रास्ते पर ले जाने को लेकर हुये विवाद को सुलझाते हुये एसडीएम राजपुरा ने ट्रांस्फार्मर कम्पनी के अधिकारियों, किसान नेताओं व ग्राम पंचायत के बीच समझौता करवा दिया। इस मौके पर पीडब्लयूडी विभाग के एसडीओ यादविंदर कुमार शर्मा भी मौजूद थे। भारतीय किसान यूनियन, सिधूपुर के ब्लाक प्रैस सचिव, राजपुरा ने बताया कि पावर काम के ग्रिड का कार्य जब तक मकम्मल नहीं हो जाता है तब तक उक्त सड़क का पैच वर्क आदि रिपेयर के कार्य की जिम्मेदारी ग्रिड में ट्रास्फार्मर लगाने वाली कम्पनी गोदरेज प्राइवेट लिमिटेड की होगी। ट्रांस्फार्मर ले जाते वक्त किसी किस्म का सड़क का नुुकसान व कोई जानी नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी भी कम्पनी ने लेने पर सहमति जताई है। उक्त सड़क को चौड़ा करने व मजबूत सड़क बनाने के लिये एसडीएम ने पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों को एस्टिमेट बनाने के लिये कह दिया है। इस पर दोनों ओर से सहमति हो गई है जिसके बाद ग्रिड के मुकम्मल होने का रास्ता साफ हो गया है।