एसडीएम ने कार्रवाई पर लगाया स्टे
गुरुग्राम, 29 अगस्त (हप्र)
पटौदी तहसील में मृत व्यक्ति के नाम से न सिर्फ जमीन की तकसीम करवा दी बल्कि उससे मुलाकात कर समन की जानकारी भी दी। इतना ही नहीं मृत व्यक्ति के हिस्से की जमीन पर निजी कंपनी को कब्जा भी दे दिया।
बोहड़ा कलां गांव में स्वर्गीय जवाहर लाल और जीवित अन्य रमेश कुमार, महेश कुमार, सुभाष चंद, सत्यादेवी व शारदा देवी के नाम की जमीन तहसीलदार द्वारा मनमाने ढंग से तकसीम कर दी गई। इस मामले में सीएम को भेजी शिकायत में पीड़ितों ने बताया कि जवाहर लाल की मृत्यु एक दिसंबर 2020 को दिल्ली बुराड़ी में हो गई थी। इस बाबत उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नंबर 0220-115782 दिल्ली सरकार द्वारा जारी किया गया। इसके बावजूद 14 जनवरी को समन में लिखा गया कि एक कर्मचारी जवाहर लाल से मिलने उनके निवास पहुंचा और उससे मुलाकात कर समन की जानकारी दी। लेकिन उन्होंने समन लेने से इंकार कर दिया। तहसीलदार पटौदी ने 11 दिसंबर 2020 को जवाहरलाल, रमेश कुमार, महेश कुमार, सुभाष चंद, सत्यादेवी व शारदा देवी को नोटिस जारी कर जमीन के मामले में अपना पक्ष रखने के लिए 13 जनवरी 2021 को पटौदी तहसील में बुलाया। 14 जनवरी 2021 को समन पर रिपोर्ट की गई कि महिलाओं के अलावा सभी लोगों ने मिलकर समन लेने से मना कर दिया। इस संबंध में जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया, उनका कहना है कि नोटिस देने के लिए उन्हें कोई मिला ही नहीं।
जवाहरलाल का परिवार दिल्ली व अन्य लोग पटौदी में रहते हैं जबकि समन बोहड़ा कलां गांव में तामील किए गए। इस बाबत एसीपी पटौदी तथा थाना बिलासपुर में भी शिकायत की गई लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में एसडीएम पटौदी तथा मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत भेजी है। शिकायत के आधार पर एसडीएम पटौदी ने आगामी कार्रवाई पर स्टे लगा दिया है।