मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी स्कूलों में एसडीएम ने की मिड डे मील की जांच

11:17 AM Apr 03, 2024 IST
जींद में मंगलवार को सरकारी स्कूल में मिड डे मील के बारे में निर्देश देते एसडीएम राकेश सैनी। -हप्र

जींद, 2 अप्रैल(हप्र)
जींद के एसडीएम राकेश सैनी ने जींद उपमंडल के लगभग आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण कर इस मिड-डे-मील योजना के तहत विद्यार्थियों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को जांचा।
राकेश सैनी ने कंडेला गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से निरीक्षण दौरा शुरू किया। इसके बाद उन्होंने राजकीय प्राथमिक स्कूल जीतगढ, राजकीय हाई स्कूल रूपगढ़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैर खेड़ी तथा अहिरका गांव के स्कूल में पहुंचकर मिड-डे-मील योजना के तहत विद्यार्थियों को परोसे जाने वाले दोपहर के भोजन की गुणवत्ता को जांचा। इस दौरान उन्होंने स्कूल के स्टाफ और भोजन बनाने वाली महिलाओं से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए भोजन बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। भोजन की शुद्धता और गुणवत्ता के मामले में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाए। योजना के तहत दी जाने भोजन सामग्री को पहले ही साफ करके रखें। उन्होंने विशेष तौर पर हिदायत देते हुए कहा कि भोजन बनाते समय हमेशा मीठे और साफ पानी का ही प्रयोग करें। मेन्यू के अनुसार ही भोजन बनाएं, ताकि संतुलित भोजन बच्चों के लिए स्वास्थ्यवर्धक हो। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को भी निर्देश दिये कि मिड-डे-मील का रिकॉर्ड भी दुरुस्त रखें। विद्यार्थियों से भी मिड-डे-मील की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल स्टाफ को निर्देश दिए कि स्कूल में पीने के साफ पानी, शौचालय की साफ-सफाई, बिजली की भी समुचित व्यवस्था करवाई जाए।

Advertisement

Advertisement