एसडीएम ने लघुसचिवालय में किया कार्यालयों का निरीक्षण
नरवाना, 22 अगस्त (निस)
एसडीएम दलजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को प्रात: स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कार्यालयों में कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे और कुछ कार्यालयों में हाजिरी व भ्रमण रजिस्टर अपडेट नहीं मिला। इस पर एसडीएम ने कड़ा संज्ञान लेते हुए तमाम विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह ड्यूटी के प्रति पाबंद रहें। सही समय पर दफ्तर आएं और जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। इस मामले में किसी भी ढिलाई एवं कोताही को भविष्य में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम दलजीत सिंह ने हिदायत दी कि कार्यालय का हाजिरी रजिस्टर पूर्णतया अपडेट होना चाहिए।
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान क्रिड के काउंटर पर परिवार पहचान पत्र बनाए जाने की प्रक्रिया का मुआयना किया और कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर आए हुए लोगों से भी एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान मुलाकात की और उन्हें प्रशासन की तरफ से भविष्य में पूर्ण सकारात्मक सुनवाई का आश्वासन दिया। एसडीएम ने आबकारी एवं कराधान विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, मत्स्य पालन विभाग, खंड विकास एवं पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी कार्यालयों के अलावा एसडीएम कार्यालय की भी सभी शाखाओं का निरीक्षण किया।