For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एसडीएम ने बैठक ले ट्रांसपोर्टरों को गेहूं उठान के दिए निर्देश

10:13 AM Apr 21, 2024 IST
एसडीएम ने बैठक ले ट्रांसपोर्टरों को गेहूं उठान के दिए निर्देश
मुस्तफाबाद में एसडीएम आढ़तियों से बातचीत करते हुए। -निस
Advertisement

मुस्तफाबाद (निस) : अनाज मंडी सरस्वती नगर में एसडीएम सोनू राम ने एक बैठक ली, जिसमें आढ़ती व किसानों की समस्याओं बारे जानकारी ली। उन्होंने बताया कि गेहूं उठान न होने से मंडी अटी पड़ी है, ट्रांसपोर्टर गाड़ियां उपलब्ध नहीं करवा पा रहे। किसानों ने कहा कि गेहूं का उठान न होने से उनकी पेमेंट रुकी पड़ी है। इस बैठक में डीएफएससी अशोक शर्मा, खाद एवं आपूर्ति विभाग निरीक्षक सुखचैन सिंह, हैफेड के निरीक्षक मनीष कुमार, मार्केट कमेटी के सचिव अवतार सिंह उपस्थित रहे। आढ़तियों व किसानों से बातचीत करने के पश्चात एसडीएम ने ट्रांसपोर्टरों से पूछा कि मंडी में गाड़ी उपलब्ध क्यों नहीं करवाई जा रही? ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि गाड़ियां गोदाम में समय पर खाली नहीं हो रही। उन्होंने आज 7 गाड़ियां मंडी में दी हैं, उन्हें गाड़ियां बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए गए तथा कहा कि उन्हें मंडी बिल्कुल क्लियर चाहिए ताकि मंडी का कार्य सुचारु रूप से चल सके। एसडीएम ने कहा कि अगर गाड़ियां जरूरत के अनुसार उपलब्ध न करवाई गईं तो उनके ठेके रद्द कर दिए जाएंगे। इस मौके पर मंडी एसोसिएशन के प्रधान अवतार सिंह ने नयी बनाई कमेटी के बारे में बताया कि एसडीएम के आदेश अनुसार एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें मार्केट कमेटी के सचिव अवतार सिंह, निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति सुखचैन सिंह, निरीक्षक हैफेड मनीष कुमार, मंडी प्रधान अवतार सिंह व राहुल गर्ग हैं। यह कमेटी निश्चित करेगी की किस आढ़ती पर ज्यादा गेहूं पड़ी है, उसके अनुसार उठान कराया जाएगा। इस मौके पर नरेश गर्ग, कलीराम, निखिल गोयल, हरदीप सैनी, सतीश दयोरा इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×