मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसडीएम ने दिए युवाओं को नौकरियों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश

07:34 AM Jun 06, 2025 IST

हांसी, 5 जून (निस)
एसडीएम राजेश खोथ ने रोजगार विभाग के अधिकारियों को सरकारी तथा निजी क्षेत्र में निकलने वाली नौकरियों की जानकारी युवाओं को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने को कहा है। नौकरियों की जानकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करवाएं ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी समय इन्हें देखकर लाभ उठा सके। खोथ बृहस्पतिवार को संयुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित समाधान शिविर में जन समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि उपमंडल प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम का युवाओं को दोहरा फायदा मिलेगा। एक तरफ जहां युवाओं को अधिक से अधिक नौकरियों की जानकारी हासिल होगी वहीं दूसरी ओर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी से भी बचा जा सकेगा।
समाधान शिविर में भाटला निवासी उमेद ने खेतों के रास्ते को पक्का करने में घटिया ईंटों के इस्तेमाल की शिकायत की, इसके बाद एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत मौके पर जाकर सैंपल भरवाना सुनिश्चित करें। उमरा गांव एक व्यक्ति ने 20 साल पुरानी मोटरसाइकिल की पासिंग को लेकर आवेदन पेश किया। इस पर एसडीएम ने पूछा कि वाहन की स्थिति कैसी है। जवाब में व्यक्ति ने वाहन की कंडीशन बहुत ही बढ़िया बताई। तब एसडीएम स्वयं परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल के पास गए और उसे चैक किया। उन्होंने बिना अनुमति के स्थापित किए गए टाइपिस्टों के स्टाॅल भी हटाने के निर्देश की।

Advertisement

Advertisement