मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसडीएम ने दिए निर्देश

07:44 AM Jun 10, 2025 IST

महेंद्रगढ़, 9 जून (हप्र)
उपमंडल स्तर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एसडीएम अनिल कुमार यादव ने सोमवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता लाई जाए। पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल का दायित्व भी स्वयं निभाना चाहिए। पौधारोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्थायी धरोहर है। आमजन को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए तथा अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ व हरा-भरा बनाए रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा भी वर्ष भर पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वन विभाग द्वारा भी लोगों को फ्री पौधे भी वितरित किए जा रहे हैं। नागरिक पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पौधे लगाए और उनकी नियमित देखभाल करने का संकल्प लें।

Advertisement

Advertisement