एसडीएम ने 2 और नोटिस के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
अम्बाला शहर, 26 दिसंबर (हप्र)
स्थानीय सेक्टर 7 के नजदीक बने अवैध मजार का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। पूर्व निर्धारित 15 दिन की अल्टीमेटम समयावधि के समाप्त होने के बाद विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यकर्ता संपदा अधिकारी एवं एसडीएम दर्शन कुमार को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन सौंपते हुए 5 सदस्यीय एक्शन कमेटी के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सचदेवा ने एसडीएम को बताया कि पिछले कब्जे को हटाने की कार्रवाई विभाग द्वारा शुरू की जा चुकी है। उसकी नोटिस की प्रति भी परिषद को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उसकी मियाद 25 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी कब्जा धारी मौके पर ट्रॉलियों द्वारा मिट्टी गिरवा कर अपने कब्जे का विस्तार लगातार कर रहा है। इसके चलते वहां पर मिट्टी गिरवा कर अम्बाला हिसार राज्य मार्ग के समतल कब्जाधारी ने कच्ची पक्की दुकानों को स्थापित करना शुरू कर दिया है। एसडीएम दर्शन कुमार ने विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए बताया कि जल्द ही इस मामले में अगला नोटिस देकर कार्रवाई को आगे बढ़ा दिया जाएगा और 2 नोटिस के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करके कब्जाधारी के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों से बात करते हुए बजरंग दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजू जलबेड़ा ने बताया कि इस मामले में न्यायालय ने 2004 से ही अपना फैसला दे चुका है कि मौके पर पीर के संचालक केवल कब्जा धारी है, किसी भी प्रकार से उनकी कोई भी मिलकीयत साबित नहीं होती है। बजरंग दल इस मामले को न्याय संगत तरीके से अंजाम तक पहुंचाना चाहता है, मामले में न्याय नहीं होता तो वह मामले को अपने तौर पर निपटाने में सक्षम है।
एसडीएम दर्शन कुमार को ज्ञापन देने के लिए जिला संगठन मंत्री महेंद्र शर्मा, बजरंग दल के जिला संयोजक यश प्रकाश, जिला सह मंत्री संजय बत्रा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोहित आहलूवालिया, विहिप एवं बजरंग दल के आनंद प्रकाश, अशोक कक्कड़, राकेश खन्ना, धर्म वर्मा, शिशुपाल शर्मा, सतीश लंडा, तुषार वोहरा, गोपी भोला, मोनू, अजीत एवं वंश सेठी आदि बड़ी संख्या में बजरंगी मौजूद रहे।