मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसडीएम अश्वनी मलिक ने संभाला सब डिवीजन बराड़ा का कार्यभार

09:17 AM Apr 21, 2024 IST

बराड़ा, 20 अप्रैल (निस)
उपमंडल बराड़ा के नये एसडीएम अश्वनी मलिक ने अपना पदभार संभाल लिया। इससे पहले अश्वनी मलिक जिला कैथल में सीईओ जिला परिषद व सीईओ डीआरडीए के पद पर कार्यरत थे।
अश्वनी मलिक हरियाणा सिविल सेवा के 2011 बैच के अधिकारी हैं। एसडीएम अश्वनी मलिक ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर कार्य करेंगे तो उसके परिणाम अच्छे आएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी व जनता को प्रशासन से काफी उम्मीदें होती हैं, इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी, मेहनत व लगन से कार्य करें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी जनता को अपने कार्य करवाने में किसी प्रकार की समस्या न आने दें। उन्होंने कहा कि मेरी ओर से हर अधिकारी एवं कर्मचारी को पूरा सहयोग मिलता रहेगा ताकि हम मिल कर जनता को अच्छा प्रशासन दे सके।

Advertisement

Advertisement