एसडी स्कूल सीबीएसई नेशनल बाॅक्सिंग का शानदार आगाज़
कनीना, 17 अक्तूबर (निस)
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ककराला में बृहस्पतिवार से सीबीएसई की ओर से आयोजित नेशनल बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 20 अक्तूबर तक चलने वाले इस समारोह के मुख्यातिथि भीम अवार्डी व खेल विभाग के उप निदेशक सतबीर सिंह व भीम अवार्डी सुषमा यादव थीं, वहीं अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं एसडी संस्था के चेयरमैन जगदेव सिंह यादव की थी। चेयरमैन जगदेव सिंह यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रतियोगिता में 6 विदेशी टीमों सहित पूरे भारत वर्ष से सीबीएसई के 9 कलस्टर जोन से 925 खिलाड़ियों का पंजीकरण हुआ है। उन्होंने कहा खिलाड़ियों को नशे व दिखाने से दूर रहकर जीवन में सद्कर्म करना चाहिए।
यह रहे परिणाम : बृहस्पतिवार को हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपने मुक्कों का दम दिखाया। उन्होंने बताया कि रिंग नम्बर 1 में 44 से 46 किलो भार वर्ग के 17 आयुवर्ग में नार्थ जोन-बी के खिलाड़ी साहिल ने फाॅर ईस्ट जोन के खिलाड़ी अर्थव जिन्दल को पराजित किया। इसी भार वर्ग ईस्ट जोन बी के शक्ति यादव ने आशुतोष को हराया। इसी तरह बाऊट 3, 4, 5, 6 में तनिष, अर्पित कुमार, कौशल यादव विजेता रहे। रिंग नम्बर 2 में 42 किलोग्राम भार के 17 आयुवर्ग के बालिका वर्ग में नोर्थ जोन-बी की हिन्द देवी व मंहक के बीच मुकाबला हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से मुख्यातिथि तथा बाहर से आए अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व एचएम बनवारी लाल, कैपटन बिरेन्द्र सिंह, वाॅलीबाल कोच पवन यादव, रवि कुमार, अमरजीत भड़फ, रमेश सोनी, सुबेदार रत्न सिंह, मनोज फौजी, रूबिना भारती, ओमप्रकाश, प्रबन्धन समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ रामधारी, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, सुनील कुमार सहित अभिभावक उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बिखेरी छटा
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरते हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। जिसमें हरियाणवी लोकगीत,समूह नृत्य, देशभक्ति गीत, नाटक शामिल थे। चेयरमैन जगदेव यादव ने खेल विभाग के उप निदेशक सतबीर सिंह, सुषमा यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक, गुलशन कुमार, नीलम सरपंच ककराला, पूनम शास्त्री भड़फ, विभिन्न विद्यालयों के संचालकों तथा मेहमानों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि एसडी विद्यालय को चतुर्थ बार चैंपियनशिप की मेजबानी करने का मौका मिला है।