मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसडी मॉडल के विद्यार्थियों ने तिरंगा लेकर रैली निकाली

01:38 PM Aug 10, 2022 IST

जगाधरी (निस) : आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा मुहिम के तहत मंगलवार को एसडी मॉडल स्कूल जगाधरी के विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए रैली निकाली। तिरंगा मार्च का शुभारंभ एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार व सकूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर प्रवीण शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर एसडीएम सुशील कुमार ने इस महोत्सव व तिरंगा रैली निकालने के उद्देश्यों के बारे में बताया। हाथों में तिरंगा लेकर छात्र-छात्राओं ने मटका चौक, टाउन हॉल, खेड़ा मंदिर, चौक बाजार और रेलवे बाजार आदि इलाकों में रैली निकाली। इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सहसचिव मनोज कुमार गुप्ता, प्रबंधक आनंद स्वरूप गुप्ता, प्रिंसिपल सतीश गर्ग, प्रधानाचार्य एसडी पब्लिक उषा शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
तिरंगानिकालीविद्यार्थियों