मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एसडी कॉलेज को देश भर में मिली 70 वीं रैंकिंग

07:57 AM Aug 14, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 अगस्त (हप्र)
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले दो सालों की तुलना में लंबी छलांग लगाई है। कॉलेज ने देश के टॉप 100 सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में जगह बनाते हुए 70 वीं रैंक हासिल की है। कॉलेज का स्कोर 54.50 है। पिछले साल एनआईआरएफ रैंकिंग में कॉलेज ने रैंक बैंड 101-150 में जगह बनाई थी। कॉलेज को 2022 एनआईआरएफ रैंकिंग में भी 100-150 रैंक बैंड में रखा गया था। जीजीडीएसडी कॉलेज, चंडीगढ़ पंजाब यूनवर्सिटी और शहर के अंतर्गत आने वाला एकमात्र निजी सहायता प्राप्त संस्थान है, जिसे देश में शीर्ष 100 में स्थान दिया गया है। वहीं, सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज ने 51 वां रैंक हासिल किया है। पिछले साल कॉलेज का 52 वां रैंक था। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि हमारे पूरे कॉलेज समुदाय द्वारा प्रदर्शित अटूट समर्पण, सामूहिक प्रयासों और उत्कृष्टता का प्रमाण है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement