मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘एनीमिया, कुपोषण मुक्त भिवानी’ के तहत लगाया जांच शिविर

10:43 AM Jul 07, 2024 IST

भिवानी, 6 जुलाई (हप्र)
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की ओर से कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त भिवानी अभियान के तहत महिलाओं एवं किशोरियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया जाता है। इसी कड़ी में भारत विकास परिषद के संस्थापक की जयंती के उपलक्ष्य में 27 जुन से 10 जुलाई तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत शनिवार को स्थानीय हालुवास गेट स्थित पवनसुत हनुमान मंदिर में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय दिनोद गेट स्थित डा. विनोद अंचल अस्पताल से पहुंची टीम द्वारा शिविर में कुल 233 मरीजों की एचबी, शुगर व बीपी की जांच कर उन्हें नि:शुल्क परामर्श दिया गया।
इस मौके पर भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि शरीर को पूरा पोषण ना मिलने के कारण कुपोषण जैसी समस्या उभरती है। इस मौके पर भारत विकास परिषद प्रांतीय संगठन सचिव अशोक शर्मा, डा. विक्रम सिंह, मुकेश रहेजा, सतीश कुमार, मदनलाल कौशिक, सुरेंद्र सांगवान, लक्ष्मण वर्मा, ललित कौशिक, नरेंद्र सोनी, महिला प्रमुख नलिनी सोनी, महावीर प्रसाद, पुरुषोत्तमदास, रविंद्र कुमार एवं डा. विनोद अंचल प्रकल्प सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement