स्काउट्स एवं गाइड्स की डायमंड जुबली ‘जंबूरी’ मणाप्पाराई में
नयी दिल्ली/चंडीगढ़, 22 जनवरी (ट्रिन्यू)
भारत स्काउट्स और गाइड्स की डायमंड जुबली ‘जंबूरी’ तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थिति मणप्पाराई स्थित एसआईपीसीओटी इंडस्ट्रियल पार्क में होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू डायमंड जुबली कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ़ केके खंडेलवाल और स्काउट्स एवं गाइट्स के पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। डायमंड जुबली कार्यक्रम 28 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा। इसमें भारत के अलावा दुनियाभर के 21 हजार स्काउट्स एवं गाइड्स शामिल होंगे।
राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद डॉ़ केके खंडेवाल ने कहा कि देश की सेवा में कार्यरत लाखों स्काउट्स एवं गाइड्स देशसेवा के प्रति एक अलग अलख जगा रहे हैं। बता दें कि डायमंड जुबली जंबूरी भारत स्काउट्स और गाइड्स के 75 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने वाले वर्षभर के आयोजनों का प्रमुख हिस्सा है। ‘सशक्त युवा-विकसित भारत’ थीम पर आधारित यह कार्यक्रम युवा सशक्तिकरण के साथ-साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नेतृत्व विकास में अहम भूमिका निभाएगा। खास बात यह है कि हरियाणा से 875 स्काउट्स और गाइड्स इस जंबूरी में भाग ले रहे हैं। खंडेलवाल इस आंदोलन के प्रमुख हैं। राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान खंडेलवाल ने उन्हें अपनी नवीनतम पुस्तक ‘ऑर्गेनाइजिंग स्काउट्स एंड गाइड्स जंबूरी’ भेंट की। पुस्तक में भारत स्काउट्स और गाइड्स की संपूर्ण
जानकारी है।