मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

स्काउट जीवन जीने की कला सिखाता है : ओपी धनखड़

09:11 AM Jul 22, 2024 IST
चरखी दादरी में रविवार को स्काउट्स एवं गाइड्स की राज्य स्तरीय रैली में ओपी धनखड़ का स्वागत करते स्काउट्स।
Advertisement

चरखी दादरी, 21 जुलाई (हप्र)
पूर्व मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स की प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए स्काउट अति आवश्यक है। यह न सिर्फ अनुशासित करता है, बल्कि जीने का सही ढंग भी सिखाता है। स्काउट से जुड़े रह कर समाज और देश के लिए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं। ओपी धनखड़ ने एससीआर स्कूल में आयोजित हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स की राज्य स्तरीय रैली में बतौर मुख्यातिथि संबोधित किया और रैली में लगाए स्टाल का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह, गुरुग्राम कमिश्नर राम चंद्र बिधान व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। राज्य सचिव नवीन जयहिंद ने रैली की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर रमेश कुमार, टीनू फौगाट, राज्य कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र ब्रह्म सिहाग, मास्टर सुरेंद्र, गोपी राम, प्रदीप इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement