मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Scorpio Accident Jagadhri गाय सामने आई, स्कॉर्पियो नहर में समाई — शीशा तोड़कर निकला चालक

09:42 AM Jun 08, 2025 IST

अरविंद शर्मा/हमारे प्रतिनिधि
जगाधरी, 8 जून
शनिवार देर रात जगाधरी के दादूपुर हैड के पास पश्चिमी यमुना नहर पुल पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सामने अचानक गाय के आ जाने से स्कॉर्पियो चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी पुल की जर्जर रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि चालक ने तुरंत खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

Advertisement


हादसे के समय स्कॉर्पियो चला रहे गांव बेगमपुर निवासी आसिफ जगाधरी से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे पश्चिमी यमुना नहर के पुल पर पहुंचे, सामने अचानक गाय आ गई। ब्रेक लगाने की कोशिश में वाहन का संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो रेलिंग पर जाकर लटक गई।

साहस दिखाकर टूटी खिड़की से निकला बाहर

आसिफ ने हालात की गंभीरता को समझते हुए तुरंत खिड़की का शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला। कुछ ही सेकंड में स्कॉर्पियो पूरी तरह से नहर में जा समाई।
पूर्व सरपंच पंकज ने बताया कि "ऊपरवाले की दया रही कि जानमाल की हानि नहीं हुई।" घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकालने का प्रयास जारी था।

Advertisement

पुल की जर्जर रेलिंग पर उठे सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर क्षेत्र की जर्जर बुनियादी संरचना की पोल खोल दी है। दादूपुर हैड के पास स्थित पुल की रेलिंग काफी समय से टूटी हुई है, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक सिंचाई विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

पूर्व चेयरमैन मोहन जयरामपुर, साहब सिंह, गौरव वर्मा और रजनीश कुमार समेत कई ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे जल्द ही जिला उपायुक्त और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिलकर रेलिंग की मरम्मत की मांग करेंगे।

Advertisement
Tags :
Broken RailingCow CollisionJagadhriScorpio AccidentYamuna Canal Bridgeखराब रेलिंगगाय के कारण एक्सीडेंटयमुना नहर पुलसड़क सुरक्षास्कॉर्पियो हादसा