रेवाड़ी (हप्र) : रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित गांव धामलावास के सर्विस रोड पर बाइक की जोरदार टक्कर से स्कूटी चालक की मौत हो गई। रामपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत गांव धामलावास के बलवंत ने कहा कि वह जमीदारा करता है। 8 जून को वह रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित धामलावास के सर्विस रोड पर खड़ा था तो उसका बड़ा भाई बस्तीराम यादव स्कूटी पर सवार होकर वहां से गुजरा। इसी दौरान सामने से बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसके भाई की स्कूटी का टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी व बाइक दोनों गिर गए। आनन-फानन में बस्तीराम को अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।