मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

SCO 2025 जयशंकर-शी चिनफिंग भेंट : द्विपक्षीय प्रगति को बताया सकारात्मक संकेत

10:25 AM Jul 15, 2025 IST

बीजिंग, 15 जुलाई (भाषा)
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को बीजिंग में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की। यह मुलाकात भारत-चीन के बीच हाल के वर्षों में जमी बर्फ को पिघलाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Advertisement

जयशंकर ने मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति शी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उन्हें द्विपक्षीय संबंधों में हालिया प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “हम भारत-चीन संबंधों में अपने नेताओं के मार्गदर्शन को सर्वोपरि मानते हैं।”

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आज सुबह बीजिंग में राष्ट्रपति शी चिनफिंग और एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात हुई।"

Advertisement

गौरतलब है कि जून 2020 में गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़प के बाद यह जयशंकर की पहली चीन यात्रा है। उस टकराव के बाद दोनों देशों के संबंधों में भारी तनाव देखा गया था। ऐसे में यह संवाद कूटनीतिक संबंधों में पुनर्संयोजन का संकेत भी माना जा रहा है।

एससीओ बैठक के दौरान सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक साझेदारी, आतंकवाद से मुकाबला और बहुपक्षीय सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

जयशंकर की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत, चीन के साथ संबंधों को संतुलित और व्यावहारिक धरातल पर आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है।

Advertisement
Tags :
Galwan AftermathIndia China RelationsS JaishankarSCO Meeting 2025Xi Jinpingचीन में जयशंकरबीजिंग संवादविदेश नीति