श्रेष्ठ अनुसंधान पत्र के लिए वैज्ञाानिक, विद्यार्थी सम्मानित
करनाल, 9 अक्तूबर (हप्र)
‘सतत विकास के लिए बागवानी सहित जलवायु स्मार्ट कृषि’ विषय पर महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय (एमएचयू) में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में एमएचयू के 2 वैज्ञानिकों को श्रेष्ठ अनुसंधान पत्र पुरस्कार प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में कीट वैज्ञानिक डॉ. गौरव, फल वैज्ञानिक डॉ. विजय शामिल हैं। उद्यान महाविद्यालय एमएचयू के दो छात्रों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनमें एमएचयू के पीएचडी प्रथम ईयर के छात्र विकास सगवाल ओर सुमित कुमार को श्रेष्ठ अनुसंधान पत्र पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता छात्रों ने कहा कि पोस्टर प्रेंजेंटेशन में अपने कामों जैसे रिसर्च ओर अन्य गतिविधियों को प्रस्तुति पर बनाकर उसे अच्छी तरह से किया जाता है। पुरस्कार विजेता डॉ गौरव ओर डॉ विजय ने बताया कि उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है। कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। देश विदेश के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक आए थे।