‘देश के बेहतर भविष्य निर्माण में विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी का बहुमूल्य योगदान’
संगरूर, 27 नवंबर (निस)
पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नरिंदर कौर मुल्तानी ने कहा कि विकास के वर्तमान युग में विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका है और किसी भी देश के बेहतर भविष्य के निर्माण में उनका बहुमूल्य योगदान है। पंजाबी यूनिवर्सिटी के शिक्षा एवं सामुदायिक सेवा विभाग द्वारा ऑस्ट्रेलिया की कर्टिन यूनिवर्सिटी, पर्थ के सहयोग से आयोजित की जा रही तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के पहले दिन प्रो. मुल्तानी ने कहा कि यह सही मायनों में एक बहु-विषयक सम्मेलन है जो विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और छात्रों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में एन. सीटी ई., नयी दिल्ली के चेयरपर्सन प्रो. मुख्य अतिथि के रूप में पंकज अरोड़ा शामिल हुए और एन. आई.ई.पी. ए., नयी दिल्ली के कुलपति प्रो. शशिकला वंजारी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर बात की गयी।
विशिष्ट अतिथि प्रो. शशिकला वंजारी ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य समाज की भलाई में योगदान करने में सक्षम होना है।
कर्टिन यूनिवर्सिटी, पर्थ से आये प्रो. राचेल शेफ़ील्ड सम्मेलन का मुख्य भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के उद्देश्यों के बारे में बात करते समय हमें प्रकृति के प्रति मैत्रीपूर्ण दृष्टिकोण के साथ विकास को हमेशा याद रखना चाहिए। कर्टिन यूनिवर्सिटी के प्रो. रेखा कौल ने विज्ञान, गणित, प्रौद्योगिकी और शिक्षा से संबंधित व्यवसायों में प्रगति के बारे में बात की। विभागाध्यक्ष डाॅ. जगप्रीत कौर ने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि सम्मेलन में 200 से अधिक शोध पत्र पढ़े जायेंगे।