For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बरोटीवाला स्कूल में 95 लाख से बनेगी साइंस लैब : चौधरी

06:42 AM Dec 08, 2024 IST
बरोटीवाला स्कूल में 95 लाख से बनेगी साइंस लैब   चौधरी
बरोटीवाला में शनिवार को विधायक रामकुमार चौधरी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनने वाली साइंस लैब का शिलान्यास करते हुए।
Advertisement

बीबीएन 7 दिसंबर (निस)
दून हल्के के विधायक रामकुमार चौधरी ने शनिवार को आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोटीवाला में 95 लाख से बनने वाली साइंस लैब का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने स्कूल के साइंस ब्लॉक के लिए बजट स्वीकृत करवाया था परंतु भाजपा सरकार के समय स्वीकृत बजट लेप्स हो गया। इसके लिए उन्होंने अब फिर 95 लाख का बजट स्वीकृत करवाया है और शनिवार को भवन का शिलान्यास विधिवत भूमि पूजन करके कार्य आरंभ करवाया दिया। यह कार्य भारत संचार निगम के माध्यम से करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दून के भवनों की कमी वाले 10 सरकारी स्कूलों में छात्र अनुपात के हिसाब से भवन बनाने के लिए बजट उपलब्ध करवाने हेतु शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है।

Advertisement

इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद किरणबाला, बरोटीवाला स्कूल की प्रिंसिपल बबिता परमार, पंचायत प्रधान हंसराज कैंथ, बढलग पंचायत के प्रधान सतीश राघव, बरोटीवाला के उपप्रधान हितेंद्र कुमार सोनू, पूर्व प्रधान बढलग सुमन लता, गुरबख्श खन्ना, मुस्ताक खान, नसीब चौधरी, राम गोपाल, विवेक गुप्ता, रिंकू शर्मा, विजय पाल, स्वेत पुंडीर व ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement