For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गर्मी की छुट्टियों से पहले स्कूल बरतें विशेष सावधानी: एडवोकेट हर्ष साहनी 

11:18 PM May 19, 2025 IST
गर्मी की छुट्टियों से पहले स्कूल बरतें विशेष सावधानी  एडवोकेट हर्ष साहनी 
Advertisement

चंडीगढ़, 19 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट हर्ष साहनी ने जिले के सभी स्कूल प्रबंधनों और प्रिंसिपलों से एक मानवीय अपील की है। उन्होंने आग्रह किया है कि गर्मी की छुट्टियों से पहले स्कूल के प्रत्येक कमरे, क्लासरूम और हॉल की गहन जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई पशु या पक्षी गलती से अंदर बंद न रह जाए। उनका कहना है कि ऐसा होने पर भूख-प्यास से उनकी दर्दनाक मौत हो सकती है, जो न केवल दुखद बल्कि अमानवीय भी होगा।

एडवोकेट साहनी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अंबाला के उपायुक्त को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस संबंध में आदेश जारी किया जाए, ताकि इस दिशा में आवश्यक सतर्कता बरती जा सके।

Advertisement

उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही छोटी-सी सावधानी है, लेकिन इससे असंख्य मासूम जीवों की जान बचाई जा सकती है। इंसान होने के नाते यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि स्कूल बंद करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि कोई जानवर या पक्षी अंदर न छूट जाए।"

एडवोकेट हर्ष साहनी वर्षों से अंबाला में सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर सक्रिय हैं। स्थानीय लोग उन्हें प्रेम से 'अंबाला का बेटा' और 'जरूरतमंदों का मसीहा' कहकर पुकारते हैं। अदालतों में भी उन्हें पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता के रूप में जाना जाता है, और कई लोग उन्हें 'इंसाफ का बादशाह' भी कहते हैं।

Advertisement
Advertisement