शीतकालीन अवकाश के बाद खुले स्कूल
08:03 AM Jan 17, 2025 IST
नारनौल (हप्र)
Advertisement
15 दिनों के शीतकालीन अवकाश के बाद बृहस्पतिवार को निजी व सरकारी स्कूल खुल गये। स्कूल खुलने के बाद सुबह स्कूली बच्चों को कंपकंपाती ठंड में स्कूल जाते हुए देखा गया। पहले दिन स्कूलों में बच्चों की हाजिरी कम ही रही। स्कूल खुलने के बाद अभिभावकों ने कहा कि अब स्कूलों की छुट्टी और नहीं होनी चाहिए। अभिभावकों का कहना है कि दसवीं की बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में ही शुरू हो जाएंगी। ऐसे में अब बच्चों की छुट्टियां नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार बारहवीं कक्षा की परीक्षा का एक महीना ही है। यह समय बच्चों की पढ़ाई का है। अब दिन के समय धूप भी खिलने लगी है। इसलिए स्कूल अब रेगुलर हो जाने चाहिए।
Advertisement
Advertisement