मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आज से खुलेंगे चौथी, पांचवीं कक्षाओं के स्कूल

01:40 PM Sep 01, 2021 IST

भिवानी, 31 अगस्त (हप्र)

Advertisement

प्रदेशभर में चौथी व पांचवीं कक्षा के सरकारी व निजी स्कूलों में कऱीब 9 लाख बच्चे पहली सितंबर को डेढ़ साल बाद स्कूल जाएंगे। इसको लेकर स्कूलों में हर तरह के प्रबंध व सावधानियां बरती जा रही हैं। वहीं छोटे बच्चों के स्कूल खुलने से अभिभावक भी खुश हैं।

मार्च 2020 में कोरोना महामारी के चलते स्कूलों को बंद किया गया था। महामारी कम होने पर 9वीं से 12वीं और फिर 6 से 8वीं के स्कूल खुले। अब एक सितंबर से चौथी व पांचवीं कक्षा के स्कूल भी खुल रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में चल रहे एसआरएस लैब स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी ने बताया कि चौथी व पांचवीं कक्षा के बच्चों के कमरों की साफ सफाई कर सेनिटाइज किया गया है। हर बच्चे के बैंच पर उसका रोल नंबर अंकित किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कक्षाओंखुलेंगेपांचवीपांचवीं,स्कूल