जल्द खुलेंगे पहली से तीसरी कक्षा के स्कूल
07:19 AM Sep 12, 2021 IST
चंडीगढ़, 11 सितंबर (ट्रिन्यू)
Advertisement
हरियाणा सरकार बहुत जल्द प्रदेश में पहली से तीसरी कक्षा तक के स्कूल खोलने जा रही है। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से फीडबैक रिपोर्ट मांग ली गई है। हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल माह में शिक्षण संस्थाएं बंद की गई थी। जुलाई में कोरोना के हालात सामान्य होने के बाद सरकार ने पहले चरण में नौवीं से 12वीं, दूसरे चरण में छठी से आठवीं तथा तीसरे चरण में चौथी से पांचवीं तक की कक्षाएं शुरू की।
पिछले दो दिनों से प्रदेश में औसतन एक हजार बच्चे ऐसे आ रहे हैं, जिनमें बुखार के लक्षण पाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक किसी स्टेशन से बच्चों में कोरोना संक्रमण की बात सामने नहीं आई है। इसी वजह से राज्य सरकार ने अब पहली से तीसरी कक्षा तक के स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है।
Advertisement
Advertisement