For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूडाइस-प्लस डाटा नहीं भरने वाले स्कूलों पर गिरेगी गाज

07:17 AM Jul 10, 2023 IST
यूडाइस प्लस डाटा नहीं भरने वाले स्कूलों पर गिरेगी गाज
Advertisement

सुशील शर्मा/निस
लोहारू, 9 जुलाई
स्कूली शिक्षा विभाग ने यू-डाइस प्लस पोर्टल पर डाटा नहीं भरने वाले स्कूलों के खिलाफ आंखें तरेर ली हैं। विभाग ने 15 जुलाई तक ऐसा न करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द करने का फरमान जारी किया है। मामले में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नरेश कुमार, सुशील कुमार ने बताया कि अधिकतर स्कूलों ने अपने डाटा अपलोड कर रखे हैं, लेकिन कुछ बच्चों के आधार कार्ड में नाम या जन्मतिथि अलग होती है तो पोर्टल इसे वेरिफाई नहीं करता। इस बारे में आधार अपडेट के लिए अभिभावकों की ओर से होने वाली लेटलतीफी की सजा स्कूलों को नहीं मिलनी चाहिए।
सरकार हर वर्ष यू-डाइस प्रोफार्मा में एक पुस्तिका में भरकर पूरे देश के बच्चों का डाटा एकत्रित करती रही है। इस बार ये डाटा सीधे राजकीय व प्राइवेट स्कूलों से ही यूडाइस प्लस पोर्टल गत दिसंबर में ऑनलाइन मांगे गए थे। स्कूल स्तर पर भरे जाने वाले इन ऑनलाइन डाटा का वेरिफिकेशन पोर्टल साथ के साथ ही करता है। एक ही आधार नंबर का बच्चा यदि एक से अधिक स्कूलों में एनरोल होता है तो वह तुरंत पकड़ में आ जाता है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पोर्टल पर यह डाटा अधिकतम मई माह तक अपडेट किया जाना था, लेकिन प्रदेश के अनेक ऐसे प्राइवेट स्कूल हैं जिन्होंने पोर्टल पर एक भी बच्चे को एनरोल नहीं किया। इससे हरियाणा प्रदेश के बच्चों का डाटा अभी तक भी केंद्र सरकार तक अपडेट नहीं हो पाया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement