मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बच्चों की संख्या बढ़ाने, ड्रापआउट कम करने वाले स्कूल सम्मानित

07:05 AM Sep 06, 2021 IST

पंचकूला, 5 सितंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

विद्यालय शिक्षा निदेशालय हरियाणा के मार्गदर्शन में रविवार को भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय के मीटिंग हाॅल में अध्यापक दिवस का आयोजन किया गया। समारोह में उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण विशिष्ट उपस्थित रहीं।

उपायुक्त ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। वह प्रसिद्ध शिक्षक भी थे और यही कारण है कि उनकी याद में हर वर्ष इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

Advertisement

इस अवसर पर बरवाला खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ की इंचार्ज अनूपमा रानी, राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जितेन्द्र शर्मा, मोरनी हिल्स के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की अनीता कुमारी तथा रायपुररानी खंड के जीएमएसपीएस रहना के भूपिंद्र सिंह, राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला की संजू शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 के रजनीश सचदेवा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका की श्रीमती सुमन चौधरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला की श्रीमती आशा दूहन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर के अनिल दलाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने जिला के शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों व अध्यापकों को आश्वस्त किया कि वे हमेशा अपना मार्गदर्शन व सहयोग अध्यापकों व बच्चों को देते रहेंगे। उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि जिला पंचकूला को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे लेकर जाने के लिए निष्ठा व लग्न से कार्य करें।

रोटरी क्लब की ओर से शिक्षकों का सम्मान

पंचकूला (ट्रिन्यू) : रोटरी क्लब पंचकूला की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन रोटरी भवन सेक्टर 12ए में किया गया। कार्यक्रम में पंचकूला के पूर्व उपायुक्त और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अत्रे मुख्यातिथि रहे। रोटरी क्लब के प्रधान प्रवीण गोयल और सचिव मुकेश अग्रवाल ने विवेक अत्रे का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन विनेश भाटिया, सह प्रोजेक्ट चेयरमैन पूर्व प्रधान प्रदीप अग्रवाल भी उपस्थित थे। विवेक अत्रे ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने शिक्षकों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर गर्वनमेंट कॉलेज सेक्टर एक, गर्वनमेंट गर्ल्स कालेज सेक्टर 14 के अलावा 10 विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया। इसी तरह रोटरी क्लब द्वारा वोकेशनल और लिटरेसी कक्षाओं के 5 टीचरों एवं 2 रोटेरियन टीचरर्स को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन विनेश भाटिया, सह प्रोजेक्ट चेयरमैन पूर्व प्रधान प्रदीप अग्रवाल, मास्टरर्स ऑफ सेरेमनी दीपक गुरु, प्रवीण गोयल, उपप्रधान नीतिन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अनूप अग्रवाल आदि मौजूद रहे। सम्मान पाने वालों में सार्थक स्कूल सेक्टर 12-ए के पवन कुमार गुप्ता, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल जीरकपुर रुचिका शर्मा, भवन विद्यालय सेक्टर 15 दिव्या मिश्रा, पीजी कॉलेज फॉर गर्ल्स सेक्टर 14 लक्ष्य तंवरी, गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर एक चित्रा तंवरी, दून पब्लिक स्कूल तुलसी कौशली, गर्वनमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ मीना कुमारी गुप्ता आदि शामिल रहे।

Advertisement
Tags :
ड्रापआउटबच्चोंबढ़ानेसंख्यासम्मानितस्कूल